Darbhanga News: दरभंगा. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर न्यायालय परिसर में जागरूकता सह शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि तंबाकू और तंबाकू उत्पादों का उपभोग स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक है. तंबाकू उत्पादों का दुष्प्रभाव केवल उपभोगकर्ता ही नहीं, बल्कि आस पास रह रहे लोगों पर भी पड़ता है. यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जड़ है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण स्तर तक लोगों को तंबाकू उत्पादों के उपभोग से होने वाले बीमारियों के प्रति जागरूक करता है. कार्यक्रम में तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने, परिजनों व परिचितों को सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने एवं कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान न्यायिक पदाधिकारी, लीगल एड डिफेंस के सदस्य, अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी, पीएलवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

