18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बिना पूर्व सूचना के बेला मोड़ मोहल्ले में छह घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति

Darbhanga News:कटहलबाड़ी फीडर से बेला मोड़ मोहल्ले में शनिवार को करीब छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.

Darbhanga News: दरभंगा. बिना पूर्व सूचना के बेला विद्युत उपकेंद्र के कटहलबाड़ी फीडर से बेला मोड़ मोहल्ले में शनिवार को करीब छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इसे लेकर जब उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र में कॉल किये तो वहां से बताया गया कि फीडर चालू है. आपके घर में ही समस्या होगी. जब उपभोक्ताओं ने कहा कि आसपास के घरों में भी बिजली नहीं है, तब उधर से बताया गया कि पता करते हैं कि क्या समस्या है. काफी समय बाद भी जब आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तब कॉल करने पर केंद्र में मौजूद कर्मी का कहना था कि पता नहीं किये हैं, इंतजार कीजिये न, थोड़ी देर में बिजली मिल ही जायेगी.

आपूर्ति बंद होने के कारण तक का लोगों नहीं चल पाया पता

जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे से ही बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. लोग समझे कि कुछ देर में बिजली आ ही जायेगी, पर ऐसा नहीं हुआ. बिजली बंद होने से घरेलू काम निबटाने में लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ा. नौकरी पेशा लोग काम अटकने से परेशान रहे. स्नान-ध्यान से लेकर पीने के लिए पानी तक की अनुपलब्धता आवासितों के लिए भारी पड़ी. उमस से हाल-बेहाल रहा. महिलाओं को घरेलू कामकाज निबटारे में कठिनाइयों को सामना करना पड़ा. स्कूली बच्चों को भी परेशानी झेलनी पडी. व्यवसायियों के व्यवसाय पर असर पड़ा. विभागीय व्यवस्था से लेकर अन्य माध्यम से बिजली जाने का कारण जानने के लिए उपभोक्ता परेशान रहे. उपकेंद्र से भी सही जानकारी लोगों को नहीं दी गयी.

उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड नंबर पर शटडाउन की सूचना नहीं भेजता विभाग

मिली जानकारी के अनुसार बेला मोड़ पेट्रॉल पंप के निकट के ट्रांसफार्मर को बंद कर पुल निर्माण निगम के कर्मी काम कर रहे थे. इस कारण पूरे मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप रही. बिजली सुबह करीब आठ बजे से दोपहर को दो बजे तक ठप रही. बता दें कि पूर्व में उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड नंबर पर शटडाउन की सूचना विभाग भेजा करता था. पूर्व सूचना होने पर उपभोक्ता सतर्क हो जाते थे. समय से अपना काम कर लेते थे. अब किसी तरह की सूचना विभाग नहीं भेजता है.

बाजार समिति फीडर से आज भी तीन घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति

दरभंगा. नाका एक उपकेंद्र का बाजार समिति फीडर, मेंटेनेंस कार्य के लिए रविवार को भी तीन घंटे बंद रहेगा. सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक संबंधित लोगों को बिजली नहीं मिलेगी. इस दौरान नाका एक, नीमपोखर, कादिराबाद, कर्पूरी द्वार, आजमनगर, रुहेलागंज, शिवधारा, शिक्षक कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel