Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर किला घाट स्थित डायट में क्विज, भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य डॉ संजय चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान के महत्व एवं विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के विषय में विस्तार से चर्चा की. व्याख्याता डॉ कंचन कुमारी एवं डॉ संतोष कुमार के नेतृत्व तथा प्रशिक्षु हरि झा एवं विपिन कुमार के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में व्याख्याता डॉ उमेश कुमार राजेश, डॉ प्रदीप कुमार शामिल रहे. प्रशिक्षु इकरा हुसैन ने प्रथम स्थान प्राप्त की. पोस्टर मेकिंग में डॉ रश्मि एवं डॉ कंचन कुमारी ने मूल्यांकन किया. प्रथम स्थान पर प्रशिक्षु राजेश राम रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

