Darbhanga News: बहेड़ी. एक घंटे के अंदर राजा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में प्रत्युक्त पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, बाइक व मोबाइल बरामद की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के मट्ठराही निवासी मणिकांत कुमार यादव के रुप में हुई है. गुरुवार को बहेड़ी थाना परिसर में मीडिया को जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर मट्ठाराही निवासी रामबालक यादव का पुत्र राजा यादव अपने परिवार के साथ सिंघेश्वर स्थान घुमने गया था. शाम में परिवार के सदस्यों को घर पहुंचाया. इसके बाद सचित कुमार यादव के साथ गांव स्थित शिव मंदिर घूमने गया था. इसी दौरान पंचायत भवन के निकट गांव के ही संजय यादव के पुत्र मणिकांत यादव लाल रंग की अपाचे से आया. वह दोनों को गाड़ी पर बैठने के लिए बोलने लगा. इन दोनों ने बैठने से इंकार कर दिया. इसपर मणिकांत अपने बांये कमर से पिस्टल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. गोली राजा यादव के सीना व बांये कांख तथा सचित कुमार के बांह में लगी. घटना की जानकारी सचित ने राजा के पिता रामबालक यादव को दी. सूचना पर रामबालक यादव वहां पहुंचे तो राजा छटपटा रहा था. गंभीर रुप से जख्मी राजा ने कुछ ही देर में घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं सचित का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक के पिता रामबालक यादव के बयान पर स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की जा रही है. उसके पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है