Darbhanga News: सदर. छह माह पूर्व प्रेम-प्रसंग के चलते घर से भागी एक किशोरी को पुलिस ने सोमवार को मब्बी थाना क्षेत्र के एनएच-27 के पास से बरामद कर लिया. जानकारी देते हुए मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि लड़की को बरामद कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है. पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि लड़की व उसका प्रेमी दोनों बालिग हैं. इधर न्यायालय में लड़की ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है और वह सुरक्षित है. इधर गांव व आसपास के क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इस प्रेम विवाह को सामाजिक स्वीकार्यता की दृष्टि से देख रहे हैं. वहीं कुछ इसे पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ मान रहे हैं. फिलहाल पुलिस-प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि हमने लड़की को बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है. अब आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है