सदर. शराब की होम डिलीवरी मामले में पिछले कुछ दिनों से फरार चल रही नाबालिग आरोपित लड़की को पुलिस ने बुधवार की देर शाम निमहां गांव से संरक्षण में ले लिया. गुरुवार को उसे बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे आगे की कार्रवाई के लिए बाल गृह भेज दिया गया. बताया जाता है कि यह नाबालिग लड़की पतौर थाना अंतर्गत निमहां गांव की रहने वाली है. कुछ माह पूर्व यह लड़की अपनी एक सहेली के साथ स्कूटी पर सवार होकर अवैध रूप से शराब की होम डिलीवरी करने जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रास्ते में घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने एक लड़की को मौके पर ही पकड़ लिया था, लेकिन दूसरी लड़की पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गयी थी. पुलिस ने पकड़ी गई सहेली से पूछताछ के दौरान फरार लड़की की पहचान कर ली थी. उसकी तलाश शुरू कर दी थी. तभी से पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपित लड़की अपने गांव निमहां में देखी गई है. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की और उसे संरक्षण में ले लिया. सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है