पांच साल में ट्रेन परिचालन क्षमता को दोगुनी करने की योजना
दरभंगा. दरभंगा से वर्तमान में हो रहे ट्रेन परिचालन की क्षमता अगले पांच साल में दोगुनी हो जाएगी. रेलवे एवं रेल यात्रियों के नजरिए से यह बड़ा तोहफा होगा. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए रेलवे ने देशभर के 48 शहरों का चयन किया है. इसमें दरभंगा का भी शामिल होना बड़ी बात है. यह जानकारी देते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने शनिवार को बताया कि अगले पांच वर्षों में रेल गाड़ियों की संचालन क्षमता में दो गुणी वृद्धि, यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए राष्ट्रव्यापी संपर्क सुविधा में वृद्धि करने तथा मौजूदा टर्मिनल के अतिरिक्त प्लेटफार्म, स्टेबलिंग लाइन, पीट लाइन, पर्याप्त शांटिग तथा अन्य यात्री सुविधाओं को सुसज्जित करने जैसे विषयों को लेकर रेलवे मंत्रालय ने देश स्तर पर 48 शहरों का चयन किया है. इसमें बिहार से दरभंगा का चयन होना गर्व की बात है. रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में दरभंगा का चयन होना न केवल दरभंगा बल्कि पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसका दूरगामी परिणाम दिखेगा.स्थानीय सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के ठाकुर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के माध्यम से रेलवे विभाग द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं रेल मंत्री के नेतृत्व में रेल मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मिथिला के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि 26 दिसंबर को रेलवे मंत्रालय ने महत्वपूर्ण घोषणा की है कि वर्ष 2030 तक भारत के 48 प्रमुख शहरों में वर्तमान में चलने वाली ट्रेनों की क्षमता को दोगुनी की जाएगी. इसमें बिहार से दरभंगा को भी शामिल किया गया है. रेलवे की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सैकड़ों करोड़ की लागत से नए टर्मिनल विकसित किए जाएंगे. इसके साथ नए प्लेटफॉर्म का निर्माण, मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स और मेंटिनेंस की बेहतर सुविधा विकसित होगी. रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा. स्टेबलिंग लाइन, पिट लाइन और शंटिग सुविधाएं जोड़ी जाएगी. इन सुविधा को बढ़ाकर रेलवे को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में ठोस पहल शुरू कर दी गई है.सांसद ने रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में दरभंगा को मिली उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन के रूप में साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए से ऊपर की लागत से बन रहे दरभंगा रेलवे स्टेशन का नवीकरण, लहेरियासराय तथा सकरी रेलवे स्टेशन का उन्नयन, लहेरियासराय स्टेशन पर लो कॉस्ट ओवरब्रिज तथा शीशो बाइपास स्टेशन पर प्रास्ताविक मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स से आने वाले समय में दरभंगा की सूरत बदल जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

