Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. औराही गांव में शनिवार की शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दोनों पक्ष से तीन-तीन लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के सभी नामजद को गिरफ्तार कर लिया है. धराये लोगों में एक पक्ष के संतोष कामति, भगवान कामति तथा नीतीश कामति व दूसरे पक्ष के मो. शाहिद, मो. जहांगीर व मो. मंजूर शामिल हैं. थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है