Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के प्रबंध भवन में बुधवार को केंद्रीय बजट पर जिला भाजपा की ओर से आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिथिला खासकर दरभंगा को बजट में अनेक योजनाओं की सौगात दी. वित्त मंत्री ने मिथिला के किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है. इससे किसानों को वैश्विक पहचान मिलेगी. मखाना बोर्ड निर्यात को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. मखाना प्रोसेसिंग इकाई स्थापित की जाएगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. साथ ही देश का राजस्व भी बढ़ेगा. वित्त मंत्री ने बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के तहत राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान के स्थापना की घोषणा की व किसानों के हितों के लिए विशेष सिंचाई परियोजना के तहत पश्चिमी कोसी नहर परियोजना कृषि उत्पादकता में सुधार के लिए 50 हजार हेक्टेयर में भूमि की सिंचाई सुनिश्चित की जाएगी. दाल की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष मिशन चलाया जाएगा. पर्यटन उद्योग का विकास होगा. मिथिला सहित बिहार के लिए ऐतिहासिक स्थलों का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही जीएसटी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है. पहले कांग्रेस ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था और अब वह इसे टैक्स आतंकवाद कह रही है, जबकि यह कांग्रेस सरकार ही थी जिसने जीएसटी की अवधारणा सबसे पहले पेश की थी. जीएसटी संग्रह ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. सरकार ने राज्यों को दिए जाने वाले केंद्रीय अनुदान में भी बढ़ोत्तरी की है. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ पर दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह बयान सनातन धर्म को अपमानित करने जैसा है. अब तक 70 करोड़ से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है लेकिन विपक्ष के कुछ मित्रों ने महाकुंभ पर तरह-तरह के सवाल उठाए हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रानी चौबे ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिथिला और मैथिली के लोगों का सम्मान रखते हुए ही मिथिला पेंटिंग युक्त साड़ी पहनकर बजट प्रस्तुत किया. भारत की सरकार ने मिथिला और मैथिली को अनेक योजनाओं की सौगात दी है. संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला उत्तरी के जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने अतिथियों का पाग-चादर से स्वागत किया. कार्यक्रम में दरभंगा केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मो. मंसूर आलम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रो. अमलेन्दु शेखर पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रो. अजीत सिंह ने किया. जिला में मनरेगा योजनाओं की जांच के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर टीम गठित: गोपालजी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है