13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Darbhanga News:तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में कई प्रतियोगिता हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में कई प्रतियोगिता हुई. अंडर 14 बालक 60 मीटर दौड़ में हनुमाननगर के अविनाश कुमार प्रथम, सदर के दिलीप कुमार द्वितीय तथा नगर के लड्डू गोपाल तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-14 साठ मीटर बालिका वर्ग दौड़ में हायाघाट की प्रिया कुमारी प्रथम, सिंहवाड़ा की इकरा परवीन दूसरे, हनुमाननगर की इकरा नूर तीसरे, अंडर 16 बालक 100 मीटर दाैड़ में घनश्यामपुर के आदित्य कुमार यादव प्रथम, बेनीपुर के सुधांशु कुमार यादव द्वितीय तथा हनुमाननगर के आलेख कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 16 बालिका 100 मीटर दौड़ में हनुमाननगर की प्रीति कुमारी प्रथम, गौड़ाबौराम की सरिता कुमारी द्वितीय तथा मनीगाछी की राधा कुमारी तृतीय, अंडर 14 बालक 600 मीटर दौड़ में घनश्यामपुर के अमन कुमार प्रथम स्थान, हनुमाननगर के हरीश राज द्वितीय तथा जाले के इम्तियाज अहमद तृतीय, अंडर 14 बालिका 600 मीटर दौड़ में हनुमाननगर की प्रतिभा कुमारी प्रथम, सिंहवाड़ा की आंशि कुमारी द्वितीय तथा कुशेश्वरस्थान की प्रेयशी कुमारी तृतीय, अंडर 16 बालक 800 मीटर दौड़ में किरतपुर के प्रदीप कुमार पासवान प्रथम, जाले के अंश कुमार द्वितीय तथा केवटी के आरिफ हुसैन तृतीय, अंडर 16 बालिका 800 मीटर दौड़ में बहादुरपुर की अस्मिता कुमारी प्रथम, ग्रामीण की काजल कुमारी द्वितीय तथा सिंहवाड़ा की अंचल कुमार की तृतीय स्थान प्राप्त की. अंडर 14 बालक लंबी कूद में बहादुरपुर के मो. अशरफ प्रथम, नगर के प्रवीण कुमार द्वितीय तथा जाले के आलोक पंडित तृतीय, अंडर 14 बालिका लंबी कूद में हनुमाननगर की छोटी कुमारी प्रथम, सदर की आयशा खातून द्वितीय तथा गौड़ाबौराम की रोशनी प्रवीण तीसरे, अंडर 16 बालक लंबी कूद में जाले के सन्नी कुमार प्रथम, हायाघाट के अंकुश कुमार द्वितीय तथा गौड़ाबौराम के मो. कुर्बान तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 16 बालिका लंबी कूद में हनुमाननगर की सोहिता रानी प्रथम, बहादुरपुर की खुशबू कुमारी द्वितीय तथा हायाघाट के तबस्सुम परवीन तृतीय स्थान पर रही. अंडर 14 बालक क्रिकेट बॉल थ्रो में बेनीपुर के पुरुषोत्तम कुमार झा प्रथम, बिरौल के सत्यम कुमार राय द्वितीय तथा बहादुरपुर के प्रदीप कुमार तृतीय, अंडर 14 बालिका क्रिकेट बॉल थ्रो में हायाघाट की चंचल कुमारी प्रथम, केवटी की रानी कुमारी द्वितीय तथा बहादुरपुर की पल्लवी कुमारी तृतीय, अंडर 16 बालक क्रिकेट बॉल थ्रो में मो. कुर्बान प्रथम, हनुमाननगर के सन्नी कुमार द्वितीय तथा सिंहवाड़ा के अमलेश कुमार तृतीय, अंडर 16 बालिका क्रिकेट बॉल थ्रो में गौड़ाबौराम की लाडली परवीन प्रथम, केवटी की अंजना कुमारी द्वितीय तथा बहादुरपुर की सपना कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर 14 बालिका साइकिलिंग में हनुमाननगर की पूजा कुमारी प्रथम, जाले की नंदनी कुमारी द्वितीय तथा गौड़ाबौराम की अंशु कुमारी और बहेड़ी की सरस्वती कुमारी संयुक्त रूप से तीसरे, अंडर 14 बालक साइकिलिंग में जाले के धीरज कुमार प्रथम, बेनीपुर के मो. मुजाकिर द्वितीय, बहादुरपुर के सुजीत कुमार शाह तृतीय, अंडर 16 बालक साइकिलिंग में मनीगाछी के प्रिंस मंडल प्रथम, नगर के नीतीश कुमार द्वितीय तथा बहेड़ी के रोशन कुमार दास तृतीय, अंडर 16 बालिका साइकिलिंग में बेनीपुर की संजू कुमारी प्रथम, हनुमाननगर की अर्चना कुमारी द्वितीय तथा गौड़ाबौराम की अनुराधा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. बालक वर्ग में कबड्डी और फुटबॉल प्रतियोगिता आज प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन 20 अगस्त को बालक वर्ग में कबड्डी और फुटबॉल प्रतियोगिता होगी. आयोजन स्थल पर मंगलवार को सहायक समाहर्ता के परीक्षित एवं उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे. शिक्षा विभाग के डीपीओ मो. मुश्ताक अहमद, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे. ऑफिशियल टीम में आशीष कुमार, देवनंदन झा, संजीव कुमार, केशव कुमार चौधरी, यशपाल, राजन कुमार, अरुण ठाकुर, राजीव कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, चंचल कुमारी, सुप्रभा, कंचन कुमारी, स्वाति वन्दना, मिथिलेश दास, प्रवीण कुमार सिंह, विजय प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel