Darbhanga News: दरभंगा. जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनुरुद्ध प्रसाद ने बताया है कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष का थीम ‘‘एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें’’ है. बताया कि 14 अप्रैल को सभी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी क्षेत्र के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को पिन फ्लैग लगायेंगे. अग्निशमन पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा स्मरणोत्सव दिवस परेड तथा अग्निशमन सेवा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए 02 मिनट का मौन रखा जायेगा. 14 अप्रैल को महत्वपूर्ण सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों के रख-रखाव पर जानकारी दी जायेगी. मॉकड्रील का आयोजन किया जाएगा.
15 अप्रैल को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग का आयोजन
15 अप्रैल को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग का आयोजन किया जायेगा. साथ ही जिले के बड़े सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में आग से बचाव को लेकर जानकारी दी जायेगी. पोर्टेबल अग्निशमन यंत्रों के उपयोग के बारे में बताया जायेगा. मॉकड्रील होगा. हाइ एवं मिडिल स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच ड्रील कराया जाएगा. एनसीसी एवं स्कूली बच्चों के माध्यम से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. स्कूलों में बच्चों को योग कराया जायेगा.
16 अप्रैल को मैराथन दौड़
16 अप्रैल की सुबह आठ बजे दौड़ का आयोजन किया जाएगा. राज मैदान से संस्कृत विश्वविद्यालय, बाघघर मोड़, बेला मोड़, दरभंगा-भंडार चौक, डेनवी रोड, जीएम रोड, आयकर चौराहा से अनुमंडल अग्निशामालय तक दौड़ लगायी जायेगी. इसमें स्थानीय लोग, अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी, कर्मी, गृह रक्षा वाहिनी आदि शामिल होंगे. स्थानीय लोगों के साथ बॉलीबाल, फुटबॉल, बैडमिंटन एवं क्रिकेट मैच का आयोजन विभिन्न जगह होगा.
लोगों को दी जायेगी बिजली से लगने वाली आग से बचाव की जानकारी
17 अप्रैल को अपार्टमेंट, घरों, दुकानों, होटलों में बिजली से आग लगने पर बचाव के उपाय बताये जायेंगे. सही मानक के उपकरणों का इस्तेमाल एवं तारों के उपयोग के बारे में जानकारी दी जायेगी. 18 अप्रैल को ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी होगी. 19 को दरभंगा, लहेरियासराय, बेनीपुर तथा बिरौल के विभागीय पदाधिकारी फैक्ट्री, व्यवसायिक संस्थान, ऊंचे भवन, बड़े कोचिंग संस्थानों में आग से बचाव की जानकारी देंगे.
बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता 20 को
बताया कि 20 अप्रैल को स्कूलों में बच्चों के बीच निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. बेहतर करने वालों को पुरस्कार दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

