Darbhanga News: दरभंगा. पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से गुरुवार को दूसरे दिन भी प्रभात फेरी निकाली गयी. कटहलबाड़ी भंडार चौक स्थित झूलेलाल मंदिर से सिंधी टोला, डेनबी रोड, राजकुमारगंज, मिर्जापुर चौक, मलेक्षमर्दिनी मंदिर, जठियाही, गौतम होटल वाली गली से होते हुए आयकर चौराहा, श्यामा मंदिर होते हुए झूलेलाल मंदिर में प्रभात फेरी समाप्त हुई. इस दौरान सिंधी समाज के लोग भगवान झूलेलाल के मधुर भजनों के साथ झूमते-नाचते वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. प्रभात फेरी सिंधी समाज के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो समाज की एकता और भाइचारे काे दिखाता है. लोग एक साथ मिलकर अपने आराध्य देव की पूजा-अर्चना करते हैं. प्रभात फेरी के दूसरे दिन समाज में शांति, एकता, भाईचारा, सौहार्दपूर्ण वातावरण का संदेश दिया गया. सिंधी पंचायत के मुखिया जगत लाल ने मिर्जापुर चौक पर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभात फेरी सिंधी समाज की एकता और धार्मिक आस्था को दर्शाता है. लोग भगवान झूलेलाल की भक्ति में मग्न हो जाते हैं. उनसे आशीर्वाद की कामना करते हैं. कहा कि झूलेलाल महोत्सव सिंधी समाज की पहचान है.
समाज के लोगों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने का मिलता अवसर- राजकुमार
राजकुमार मारीवाला ने कहा कि प्रभात फेरी सिंधी समाज की सांस्कृतिक परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. समाज के लोगों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने का अवसर प्रदान करता है. प्रभातफेरी में सामाजिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक धरोहरों को सहेजने का संदेश देने का प्रयास किया जाता है. प्रभात फेरी के समापन पर झूलेलाल मंदिर में सांई झुलेलाल जी की आरती, अरदास एवं पल्लव और अखो पायण आदि विधि विधानों से पूजा अर्चना एवं आराधना की गई.
समाज के सदस्यों ने लिया संकल्प
प्रभातफेरी में समाज के सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया कि अपने इष्ट देव द्वारा मिले ज्ञान के अनुरूप किसी भी प्रकार के राग, द्वेष, ईर्ष्या, निंदा से स्वयं, परिवार एवं समाज को बचाकर प्रेम, एकजुटता, भाईचारे और सौहार्दतापूर्ण वातावरण का निर्माण कर एक भारत नेक भारत के निर्माण में भूमिका अदा करेंगे. इस अवसर पर समाज के सिद्धू मल बजाज, विजय कुमार जुमनानी, राजकुमार आठवाणी, अशोक लखमाणि, विजय सिंह, सोनू कृपलानी, नवीन लखमाणि, मुकेश गंगवानी, जय किशन लाल, महेश आठवाणी, विमल राजा, राजकुमारी मारीवाला, निकिता, मधु लखमाणि, मीना अठवाणी समेत बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला शामिल थे.
कटहलवाड़ी भंडार चौक पर प्रसाद वितरण आज
22 अगस्त को शहर के कटहलवाड़ी भंडार चौक पर राम जानकी मंदिर के सामने प्रसाद का वितरण किया जायेगा. 23 और 24 अगस्त को झूलेलाल मंदिर में भजन संध्या का आयोजन होगा. 25 अगस्त को शहर में भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें ज्वलंत मुद्दों की झांकियां सहित भगवान की मनमोहक मूर्तियां शामिल रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

