Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के सर्जरी ब्लॉक में अधिकांश चिकित्सकीय परामर्श सहित सभी जांच एक ही छत के नीचे मुहैया कराने की कोशिश जारी है. भवन में सर्जरी व ऑर्थो विभाग के इंडोर सहित ओपीडी, इमरजेंसी, सीओटी, एक्सरे जांच, ब्लड बैंक के बाद अब क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग की सुविधा भी मिलेगी. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रयास तेज है. जानकारी के अनुसार वर्तमान में बिजली कनेक्शन को लेकर कार्य अंतिम चरण में है. सेंपल कलेक्शन को लेकर काउंटर बनाया जा रहा है. आधारभूत सुविधा का मुक्कमल इंतजाम होने जाने पर अगले सप्ताह से नयी जगह पर मरीजों की पैथोलॉजी जांच शुरू होने की बात कही जा रही है. डिपार्टमेंट ग्राउंड फ्लोर पर शुरू किया जायेगा. ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के नजदीक इसे शिफ्ट किया जाना है.
रोजाना चार सौ से अधिक मरीजों की होती जांच
विभागीय कर्मियों के अनुसार धोबीघाट स्थित क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग में रोजाना 400 से अधिक मरीजों की जांच की जाती है. इसे लेकर वहां रोजाना अफरा- तफरी की स्थिति रहती है. पुराने ओपीडी भवन में ब्लड सेंपल लेने के बाद जांच के लिये मरीजों को वहां भेजा जाता है. नये भवन में शिफ्ट होने से मरीजों को आपातकालीन, मेडिसिन व सर्जरी ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के बाद दूसरे बिल्डिंग जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.मरीजों को जांच में होगी सहूलियत
वर्तमान समय में क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग पुराने भवन में चल रहा है. बारिश हो जाने पर परिसर में जलजमाव से मरीज व परिजनों को काफी दिक्कत होती है. नये बिल्डिंग में जांच की व्यवस्था शुरू हो जाने से मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के बाद कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.कहतीं हैं अधीक्षक
सर्जरी बिल्डिंग में पैथोलॉजी विभाग को शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है. बारिश से पहले विभाग को स्थानांतरित करने के निर्देश दिये गये हैं.
डॉ शीला कुमारी, अधीक्षकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

