Darbhanga News: दरभंगा. शनिवार को सरकारी स्कूलों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी हुई. शहर के विभिन्न स्कूलों में पीटीएम को लेकर उत्सव सा माहौल दिखा. शिक्षकों ने अभिभावकों के बीच एफएलएन किट का प्रदर्शन किया. उनको बताया कि किस प्रकार सहायक सामग्री के माध्यम से विषय की जानकारी दी जाती है. पहली कक्षा के बच्चों को चहक माड्यूल के माध्यम से विद्यालय तत्परता कार्यक्रम के संबंध में गतिविधि आधारित जानकारी दी गई. अभिभावकों को बच्चों को दी जाने वाली पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, लाइब्रेरी बुक आदि के बारे में बताया गया. गर्मी छुट्टी के लिए बच्चों को दिये गये असाइनमेंट पर बातें हुई. असाइनमेंट को पूरा करने में अभिभावकों की भूमिका पर चर्चा हुई. शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई के लिए घर का एक कोना निर्धारित करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

