Darbhanga News: सिंहवाड़ा . रामपट्टी गांव में रविवार को देर रात विधायक सह मंत्री जीवेश कुमार के विवाद की जानकारी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को दोपहर सिंहवाड़ा थाना पहुंचे. पीड़ित युवक रामपट्टी निवासी राजदेव सहनी के पुत्र दिलीप कुमार सहनी के आवेदन पर मंत्री व उनके समर्थकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी. युवक से मामले की पूरी जानकारी ली. थाने पर लगभग 45 मिनट तक वह रुके.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिलीप पर हमला होना मीडिया पर हमला है. मंत्री जैसे अहम पद पर रहने वाले लोगों का इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है. इससे लोकतंत्र नहीं चल सकता. उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से बात कर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की. इधर नेता प्रतिपक्ष थाने में एफआइआर दर्ज करा रहे थे, उधर थाने के गेट पर उनके समर्थक मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सड़क के पश्चिम काला झंडा लेकर दर्जनों लोग तेजस्वी यादव के समर्थक के सामने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने लोगों से झंडा छीनकर मामले को शांत कराया. मामले में कार्रवाई के लिए मंत्री की ओर से भी आवेदन दिया गया है. मंत्री के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने वाले दिलीप ने बताया कि वह यूट्यूबर पत्रकार है. 14 सितंबर को देर शाम अर्जुन सहनी की मां के निधन पर मंत्री शोकाकुल परिवार से मिलने आये थे. वहां कथित यूट्यूबर दिलीप मंत्री से सवाल करने लगा. इसी पर विवाद भड़क गया. इस कारण दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
फिर से सुर्खियों में आयी जाले विधानसभा
सिंहवाड़ा. जाले विधानसभा क्षेत्र सुर्खियों में रहता है. पीएम की मां के प्रति अभद्र भाषा के प्रयोग का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि भाजपा के मंत्री के विवाद को लेकर पुन: चर्चा में आ गया. बता दें कि 27 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में एनडीए के लोगों ने प्रदर्शन किया था. विपक्ष के लोगों ने भी अमर्यादित भाषा की निंदा की थी. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. इसमें भवानीपुर पंचायत के भपुरा निवासी मो. रिजवी उर्फ राजा जेल में है. जाले के देवरा-बंधौली निवासी कांग्रेस नेता मो. नौशाद फरार चल रहा है. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि 14 सितंबर को देर शाम कथित यूट्यूबर के साथ मंत्री जीवेश कुमार के विवाद के मामले से फिर जाले विधानसभा सुर्खियों में आ गया है. घटना की जानकारी मिलते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अगले ही दिन सिंहवाडा थाने पर पहुंचे. कुछ इसी तरह का मामला 2020 के चुनाव में आया था. उस समय मस्कूर उस्मानी कांग्रेस के प्रत्याशी बने थे. वहां जिन्ना का मुद्दा भी काफी सुर्खियों में रहा था.जिस सड़क के लिए की गई थी हत्या की साजिश, वह पूर्व से स्वीकृत: जीवेश
दरभंगा. मंत्री जीवेश कुमार ने सोमवार को मीडिया से कहा कि सोमवार को सुबह आग में घी डालने के लिए जाले में नेता प्रतिपक्ष का आगमन हुआ. वह सिंहवाड़ा थाना गए. सिंहवाड़ा थाना में जाकर असत्य बातों पर थानाध्यक्ष को दबाव में डाल कर एफआइआर करायी. पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्त्ता की माता के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचा था. वहां खुद को पत्रकार बतानेवाले युवक ने उसी सड़क को लेकर सवाल पूछा. सही अवसर नहीं होने की बात पर भी नहीं माना. पूरी जानकारी देने के बाद भी शांत नहीं हुआ. उन्हाेंने कहा कि जिस रोड के हवाले से मेरी हत्या करने की साजिश रची गई थी, वह ऑलरेडी स्वीकृत रोड है. इकरारनामा हुआ पड़ा है. इसकी कॉपी भी देने के लिए तैयार हूं. बड़ा पत्थर पहले से लेकर रखा गया था जिसको उठाकर मेरे सिर पर फेंकने की तैयारी थी. थानाध्यक्ष ने लगता है स्थिति को भांपा और मुझे पहले ही वहां से लेकर के आगे चले गये. इस बीच कुछ गाड़ियां पीछे रह गयीं. उनमें तोड़फोड़ की गयी. माइक तोड़ने का आरोप गलत है. पुलिस ने वहां से गाड़ी रिलीज करायी. लोगों ने बताया कि गाड़ी के पीछे भागने के क्रम में वह गिर पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

