Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव में दो गुटों के बीच हुए विवाद में शनिवार को हुई चाकूबाजी में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार अमर मंडल एवं ठक्को कामति के बीच विवाद के क्रम में अमर मंडल के पुत्र सम्राट मंडल को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना को लेकर अमर मंडल ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर गांव के ही ठक्को कामति व उनकी पुत्री पूजा कुमारी पर चाकू मारने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित ठक्को कामति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

