Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के बांध बस्ती में दीवार गिरने से जख्मी आठ वर्षीया बच्ची की मौत के एक साल गुजर गये, लेकिन उसके आश्रित आज भी मुआवजा के लिए भटक रहे हैं. घटना पिछले वर्ष मई माह की है. बांध बस्ती निवासी राम कुमार यादव की दो बेटियां व पड़ोस के राजेंद्र सहनी का बेटा घर के समीप स्थित एक जर्जर दीवार के निकट खेल रहे थे. इसी बीच बारिश के कारण कमजोर हो चुकी दीवार भरभराकर गिर गयी. इसकी चपेट में तीनों मासूम बच्चे आ गये. इस दुर्घटना में राम कुमार यादव की आठ वर्षीया बेटी प्रेमचांदनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी 11 वर्षीया बड़ी बेटी प्रेमगंगा कुमारी व राजेंद्र सहनी का बेटा उमेश सहनी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मब्बी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया. वहीं घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के एक वर्ष बीत जाने के बावजूद पीड़ित परिवार को अभीतक सरकारी मुआवजा नहीं मिल सका है. इसे लेकर राम कुमार यादव अनुमंडल कार्यालय तक का चक्कर लगा थक चुके हैं. पीड़ित रामकुमार ने बताया कि सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए गये हैं. हर बार आश्वासन दिया जाता है कि मुआवजा जल्द मिलेगा, परंतु आजतक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है. इस संबंध में एसडीओ से संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है