Darbhanga News: दरभंगा. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को विकास और आत्मनिर्भरता की नयी दिशा दी है. एक ओर जहां राजद-कांग्रेस और इंडी गठबंधन मातृशक्ति का अपमान कर रही है, वहीं दूसरी ओर एनडीए की डबल इंजन सरकार लगातार महिलाओं, युवाओं और किसानों समेत समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि नारी स्वावलंबन को नई उड़ान देते हुए पीएम मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया तथा 105 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की. इससे जीविका से जुड़ी बहनों को गांव-गांव में आर्थिक सहयोग मिल सकेगा और वे अपने कार्य-व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भरता की ओर सशक्त कदम बढ़ा पाएंगी. मंत्री सरावगी ने कहा कि राजद-कांग्रेस सिर्फ अपमानजनक राजनीति तक सीमित है, जबकि एनडीए सरकार हर वर्ग को सम्मान और अवसर देने में विश्वास रखती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

