Darbhanga News: दरभंगा. महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. इस मुद्दे को लेकर राजग आंदोलित है. इस कड़ी में प्रदेश राजग के आह्वान पर आगामी चार सितंबर को बिहार बंद की घोषणा की गयी है. इसे जिला में सफल बनाने के लिए मंगलवार को जिला अतिथि गृह में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिलाध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी मां के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने के विरोध में बिहार प्रदेश एनडीए के आह्वान पर संपूर्ण दरभंगा जिला सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि इस बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं होंगी. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सासंद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि महागठबंध की करतूत से मिथिला सहित सम्पूर्ण बिहार के लोगों में रोष है. दुख की बात यह है कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव ने अभी तक इस घटना पर मांफी तक नहीं मांगी है. बैठक में हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, अभयानंद झा, जिला मंत्री मीरा मेहता, बालेन्दु झा, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, जिला प्रवक्ता लक्ष्मण कास्यंकार, मनोज झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश महासेठ, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सपना भारती, मंडल अध्यक्ष श्रवण महतो, पिंटू भंडारी, ज्योति कृष्ण झा, हेमचंद्र सिंह, रीमा कुमारी, अनीता देवी, कल्पना झा, मंजू कुमारी, रंजू कुमारी, रिंकू कुमारी, गुलशन चौधरी, राजीव सिंह, अखिलेश सिंह, रोशन कुंवर, अरुण झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

