Darbhanga News: बेनीपुर. प्रदेश में एनडीए की आंधी चल रही है. एक बार पुनः एनडीए की सरकार बनना तय है. यह बातें रविवार को बहेड़ा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने पिछले दो दशक में गड्ढे में तब्दील बिहार को भरते हुए मजबूत नींव डाली है. इसपर एक बुलंद बिहार का निर्माण किया जाना बाकी है. आने वाले समय में एक करोड़ नौकरी व रोजगार सृजन कर बिहार को अग्रणी राज्य की श्रेणी में खड़ा किया जाएगा. बिहार उद्योग व रोजगार के बदौलत बुलंदी की शिखर पर होगा. विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि घर नहीं संभालने वाले प्रदेश संभालने की बात कर रहे हैं. उनके झांसे में आकर किसी प्रकार की चूक नहीं करें. आपकी एक चूक बिहार को पुन: अंधकार में धकेल सकती है. आगामी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील लोगों से की.
बेनीपुर के विकास के लिए 24 घंटा चिंतनशील रहते विधायक- जीवेश
नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र ने स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी की प्रशंसा की. कहा कि वे बेनीपुर के विकास के लिए 24 घंटा चिंतनशील रहते हैं. एक काम पूरा होने से पहले ही दूसरे की तैयारी में जुट जाते हैं. मंत्री ने विधायक की मांग पर मंच से ही बेनीपुर में शवदाह गृह निर्माण की घोषणा की. कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास में विश्वास रखती है.
दरभंगा में बह रही विकास की धारा- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि इस वर्ष के बजट में दरभंगा छाया रहा. यहां विकास की धारा बह रही है. बाढ़ नियंत्रण, एम्स निर्माण, एयरपोर्ट का विकास, मखाना बोर्ड का गठन, राष्ट्रीय राजमार्ग की झड़ी लगाने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी ने मिथिला के विकास के साथ बिहार के विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है.
राज्य के साथ भाषा और संस्कृति का विकास एनडीए सरकार में ही संभव- लवली आनंद
शिवहर की सांसद लवली आनंद ने कहा कि राज्य ही नहीं, बल्कि भाषा और संस्कृति का विकास भी एनडीए की सरकार में ही संभव है. बिहार ऐसा राज्य है, जहां 50 फीसदी महिला आरक्षण के साथ-साथ शराब बंदी जैसी योजना महिलाओं की मांग पर लागू की गयी. कहा कि आजकल कुछ विरोधी लोग, विकास से चिढ़ रहे हैं.बेनीपुर के विकास का श्रेय मोदी व नीतीश को- प्रो. विनय
विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बेनीपुर के विकास का श्रेय पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार को जाता है. कहा कि वे जो कुछ किये, उन्हीं के बदौलत किये. कहा कि बेनीपुर में विकास कार्य को और आगे बढ़ाउंगा. रामनारायण ठाकुर ने कहा कि आगामी चुनाव में फिर एनडीए की सरकार बनेगी. कार्यक्रम में पूर्व सांसद कहकशां परवीन, स्मृति कुमुद, विधायक श्यामदेव पासवान, केदारनाथ भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान, जदयू के ईश्वर मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा, उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, भाजपा के पिंटू झा, दिगंबर यादव, प्रदीप गुप्ता, रजनीश सुंदरम, प्रवीण कुमार झा, मुनेंद्र प्रसाद यादव, राजीव कुमार झा, सोनू ठाकुर, जदयू के प्रमोद प्रभाकर, प्रेम कुमार झा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

