Darbhanga News: सिंहवाड़ा. थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान मालवाहक टेंपो से 395 बोतल विदेशी शराब के साथ चालक मुजफ्फरपुर जिले के गरहां थाना क्षेत्र के पटियासा के कमल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब की खेप सनहपुर में गुरुदेव भगत को पहुंचाने जा रहा था. पुलिस को देख टेंपो से आगे जा रहा बाइक सवार लाइनर राजा साह फरार हो गया. बरामद की गई शराब की बोतलें 750 एमएल की हैं. एसआइ दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह खेप पकड़ी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है