19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: राढ़ी उत्तरी पंचायत में हो रहा मुरैठा पंचायत भवन का निर्माण

मुरैठा पंचायत सरकार भवन का निर्माण राढ़ी उत्तरी पंचायत के भवरपूरा में भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है.

Darbhanga News: जाले. प्रशासनिक लापरवाही का एक नायाब नमूना सामने आया है. मुरैठा पंचायत सरकार भवन का निर्माण राढ़ी उत्तरी पंचायत के भवरपूरा में भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में गहरा राेष है. इसका खुलासा तब हुआ जब मुखिया जल्लो देवी ने इस आशय का आवेदन बीपीआरओ रुपेश कुमार को दिया. बीपीआरओ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इसकी सूचना दूरभाष पर डीपीआरओ सहित जिला के वरीय अधिकारियों को दी. मुखिया ने बताया कि निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व दिसंबर माह में ही पंचायत के सरपंच कुछ ग्रामीणों के साथ इसे लेकर बीपीआरओ की अनुपस्थिति में प्रभारी सीओ वत्सांक व आरडीओ सह प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार को दिया था, लेकिन पदाधिकारियों ने इस पर तवज्जो नहीं दी. अगर इस पर ध्यान दिया गया होता तो भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होती. फिलहाल निर्माण कार्य प्रारंभ होकर भवन के बेस का निर्माण किया जा चुका है. इसमें लाखों रुपया खर्च किए जा चुके हैं. मुखिया प्रतिनिधि सबरी चौपाल ने बताया कि इस जमीन पर राढ़ी उत्तरी के मुखिया द्वारा मनरेगा से कई कार्य कराये जा चुके हैं. इस भवन की मुरैठा सीमा से दूरी लगभग दो किलोमीटर है. वहीं मुरैठा के भिरोहा टोला की जनता को लगभग पांच किलोमीटर चलकर पंचायत सरकार भवन पहुंचना होगा. पंचायत के पूर्व सरपंच भारती मिश्र के प्रतिनिधि बतहु मिश्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के गठन से पूर्व मुरैठा पंचायत अन्तर्गत ही भवरपूरा था. उसका भी राजस्व ग्राम मुरैठा ही है. वर्ष 2002 में भवरपूरा को मुरैठा से हटाकर राढ़ी उत्तरी पंचायत में शामिल कर दिया गया. भवरपूरा गांव तक मुरैठा के लोगों की जमीन आज भी है, इसलिए पंचायत का सीमांकन कहां तक हुआ इसकी जानकारी नहीं है. प्रभारी सीओ वत्सांक ने बताया कि उनकी पदस्थापना से पूर्व वर्ष 2023 में ही तात्कालिक सीओ द्वारा राजस्व कर्मचारी व अमीन के प्रतिवेदन के आधार पर इस भूमि का अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत किया गया था. बताया कि पंचायत के सीमांकन को लेकर उत्पन्न विवाद को देखते हुए उन्होंने जिला की बैठकों में भवन निर्माण विभाग के एसडीओ व जेइ से कार्यारम्भ करने से पूर्व संपर्क करने को कहा था. भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं ने ऐसा नहीं किया गया. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है. निर्देश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel