Darbhanga News: दरभंगा. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मंगलवार को पटना में सांसद गोपालजी ठाकुर ने मुलाकात की. इस दौरान दरभंगा से जुड़े विकास कार्यों पर चर्चा की. विज्ञप्ति जारी कर सांसद ने बताया कि डिप्टी सीएम चौधरी सीएम नीतीश कुमार के सहयोगी के रूप में मिथिला सहित बिहार के विकास में तत्पर रहते हैं. डिप्टी सीएम को पाग, चादर एवं मखान माला से स्वागत करते हुए दरभंगा के विकास से संबंधित मुद्दों पर ज्ञापन भी सौंपा. दरभंगा में सीएम की प्रगति यात्रा के क्रम में उनके द्वारा दिए गए विभिन्न विकास परियोजनाओं से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की. उन्होंने दरभंगा एम्स निर्माण में तेजी लाने, एम्स के दोनों तरफ फोरलेन सड़क दरभंगा में प्रस्तावित एसटीपी परियोजना, दरभंगा शहर में प्रस्तावित एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, दोनार गुमटी संख्या-25 स्पेशल पर आरओबी निर्माण कार्य में तेजी लाने, दरभंगा बस स्टैंड पुनर्विकास कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने, शहर में प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के संदर्भ में पहल को अमल में लाने, दरभंगा में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बस संचालन को मूर्त रूप देने तथा बसों की संख्या बढ़ाने, दरभंगा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम वुमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान को विकसित किए जाने तथा राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत राशि से निर्माण कार्य में तेजी लाने, कबड़ाघाट स्थित मिथिला संस्कृत शोध केंद्र को दिए गए राशि से पुनर्विकास कार्य जल्द प्रारंभ किए जाने, शहर के तीन ऐतिहासिक पोखर-हराही, गंगासागर एवं दिग्घी के घाट का सौंदर्यीकरण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने, अशोक पेपर मिल की भूमि पर उद्योग स्थापित किए जाने के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद ठाकुर ने बताया कि डिप्टी सीएम चौधरी ने उन्हें दरभंगा के विकास के लिए मुद्दों पर यथाशीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

