भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी की हुई पूजा Darbhanga : दरभंगा. वासंती नवरात्र के महाअष्टमी तिथि पर शनिवार को पूजन स्थलों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सार्वजनिक पूजा पंडाल सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों से गुलजार बने रहे. श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन-पूजन के संग सपरिवार कल्याण कामना का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने माता का खोईंछा भरा. कई भक्त उपवास में रहे. वहीं कन्या पूजन कर उन्हें मीठा भोजन कराया. इससे पूर्व पूजन स्थल पर माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना विधानपूर्वक की गयी. बता दें कि रविवार को माता के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की आराधना की जायेगी. विजयादशमी सोमवार को होगा. बेनीपुर प्रतिनिधि के अनुसार, चैती नवरात्र व रामनवमी पर्व को लेकर सम्पूर्ण क्षेत्र में भक्तिमय माहौल है. मां दुर्गा सप्तशती का श्लोक गुंजायमान होने लगा है. शाम ढलते ही ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं रंग-बिरंगी परिधानों में सजकर विभिन्न पूजा पंडालों में संध्या दीप जलाने के लिए जमा हो जाती हैं. प्रखंड क्षेत्र के सज्जनपुरा, कन्हौली, पोहद्दी, बलहा, शिवराम, उफरदाहा, रमौली, बहेडा सहित अन्य गांवों में पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. यहां दिनभर कुंवारी भोजन के साथ-साथ मां का खोईंछा भरने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. दूसरी ओर रविवार को रामनवमी पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह अष्टयाम व नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया है. बहेड़ा बाजार अवस्थित महावीर मंदिर परिसर में 47वां नवाह यज्ञ में जिला समेत प्रदेश के विभिन्न जगहों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी कीर्तन मंडली शामिल हो रहे हैं. इधर पोहद्दी आजाद चौक अवस्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में अष्टयाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. वहीं बहेड़ा बजरंगबली मंदिर परिसर में नवाह समापन के बाद सोमवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इधर चैती नवरात्र व रामनवमी पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी पूजा स्थलों के साथ-साथ बहेड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील लोगों से की गयी है. इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर जिला स्तर से दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. तारडीह प्रतिनिधि के अनुसार, वासंती नवरात्र के आठवें दिन महागौरी स्वरूप की पूजा-आराधना की गयी. वहीं भगवती दुर्गा के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ सभी पूजा पंडालों में लगी रही. महिला भक्तों की भी भगवती का खोईंछा भरने, कुंवारी कन्या भोजन कराने व सांयकाल दीप दिखाने के लिए लगी रही. चैती दुर्गा स्थान सोनपुर-मधपुर, सोनपुर मैदान, तिवारी स्थान पोखरभिंडा, कैथवार कमला तटबंध, ठेंगहा, गंगौली कनकपुर के कियाही टोल में प्रवचन, आरती, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का उत्साह चरम पर है. इसके अलावा महिया दुर्गा स्थान व कुर्सों-नदियामी दुर्गा स्थान में नवाह संकीर्तन से वातावरण गुंजायमान हो उठा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

