Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के पुराने ओपीडी भवन में गुरुवार को एक पॉकेटमार को पकड़ लिया गया. पीड़ित की ओर से बेंता थाना पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की गयी. परिणामस्वरूप पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के पॉकेटमार को छोड़ दिया. आरोपित करमगंज का रहने वाला बताया गया है. बताया जाता है कि मरीज के जेब से पॉकेटमार पैसा निकालने की कोशिश कर रहा था. पॉकेट में हाथ देते ही मरीज ने उसे दबोच लिया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. वहां पहुंची पुलिस ने आरोपित से किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की. इसे लेकर मरीज एवं परिजन नाराज दिखे. पुलिस लिखित शिकायत के बाद ही कार्रवाई की बात कह रही थी. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी आरोपित की मां को भी दी गयी. मौके पर पहुंचकर मां ने गुस्से में बेटे को कई थप्पड़ जड़ दी. जानकारी के अनुसार मरीज ओपीडी भवन के रूम नंबर 22 में पैथोलॉजी जांच कराने गया था. इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे यह घटना हुई थी. विदित हो कि पुराने भवन से कई विभाग को सर्जरी ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया है. इस कारण अब पहले की अपेक्षा लोगों की भीड़ कम जुटती है. बावजूद चोर व उचक्के घटना से बाज नहीं आ रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है