बच्चे का इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहे थे दंपत्ति बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक के ठोकर से पांच माह के बच्चे के साथ मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पिता गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया. उपचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि चालक भागने में कामयाब हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतका की पहचान जयंतीपुर निवासी राज किशोर सहनी की पत्नी सुधा सहनी के रुप में हुई है. उसकी पांच माह के बच्चे की भी मौत हो गयी. बताया जाता है कि राज किशोर सहनी बाइक से अपनी पत्नी सुधा सहनी के साथ पांच माह के दूधमुंहे बच्चे का चिकित्सक से इलाज कराने के बाद घर लौट रहा था. इसी क्रम में धेरुख बजरंगबली मंदिर के निकट पीछे से सीमेंट लदे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें राज किशोर बायीं ओर गड्ढे में गिर गया. वहीं बाइक पर सवार उनकी पत्नी सुधा देवी व पांच महीने का बच्चा ट्रक के नीचे दब गये. इससे घटनास्थल पर ही महिला समेत बच्चे की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया. हालांकि चालक भाग निकला. वहीं उपचालक को ग्रामीणों ने कब्जे में लेकर पुलिस के पहुंचते ही उनके हवाले कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी राज किशोर सहनी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है