Darbhanga News: दरभंगा. कादिराबाद सरकारी बस प्रतिष्ठान में दो दर्जन से अधिक नयी डीलक्स बसें धूल फांक रही है. इन बसों का परिचालन निगम को विभिन्न रूटों पर करना था. बताया जाता है कि बसों का परिचालन विभागीय पेंच में फंस गया है. राज्य ट्रांसपोर्ट परिवहन निगम ने रूट परमिट के लिए अभी तक परिवहन प्राधिकरण के पास आवेदन तक नहीं किया है. इस कारण विभागीय कार्य आगे नहीं बढ़ रहा है. बिना परमिट के नयी डीलक्स बसों का परिचालन शुरू नहीं हो सका है. विदित हो कि 16 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के लिए दो पिंक बस सहित 24 नयी बसों का खेप रवाना किया था. तब से ही ये बसें कादिराबाद बस स्टैंड में लगी है. इन बसों का लाभ आम जनों को नहीं मिल रहा है. इधर, बताया गया है कि इनमें से दो बसों का परिचालन जाले रूट पर शुरू कर दिया गया है. इन दोनों बसों का परमिट मिला है या नहीं, इस पर अधिकारी मुंह नहीं खोल रहे. आमजन सोशल मीडिया के माध्यम से पूछ रहे हैं कि 24 नयी बसों में से केवल जाले मार्ग पर ही दो बसों का परिचालन कैसे शुरू हो गया. इसी तरह से अन्य रूटों पर बसों का संचालन क्यों नहीं किया जा रहा.
जल्द से जल्द नयी बसों के परिचालन के दावे की निकली हवा
दरभंगा से 24 विभिन्न मार्गों पर नये बसों के परिचालन की आस लोगों में जगी थी. 16 मई की देर रात पटना से सभी बसें कादिराबाद स्थित सरकारी बस प्रतिष्ठान में पहुंच गयी थी. तब विभाग की ओर से दावा किया गया था कि जल्द से जल्द इन बसों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा. करीब एक पखवाड़ा होने काे आया, पर दो को छोड़ अन्य बसें अभी भी धूल फांक रही है.
दरभंगा प्रतिष्ठान से 35 बसों का हो रहा परिचालन
जानकारी के अनुसार दरभंगा प्रतिष्ठान से विभिन्न रूटों पर पूर्व से कुल 35 बसों का परिचालन हो रहा है. नयी 26 बसें आ जाने से यहां बसों की कुल संख्या 61 हो गयी है. नयी बसों के आने के समय इसके नये रूटों पर भी परिचालन की बात कही गयी थी, ताकि सभी इलाके के यात्रियों को सुविधा मुहैया करायी जा सके.इन रूटों पर होना है बसों का परिचालन
परिवहन विभाग का कहना है कि नयी 24 बसों के परिचालन के लिये रूट तय कर रखे गये हैं. इसमें दरभंगा- कुशेश्वरस्थान, दरभंगा- बहेड़ी, दरभंगा- भेजा, दरभंगा- लोकहा, दरभंगा- जयनगर, दरभंगा- मुजफ्फरपुर शामिल है. साथ ही कुशेश्वरस्थान- पटना, बेनीपुर- सुपौल- पटना, जयनगर- पटना के बीच इन बसों का परिचालन किया जायेगा. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर नये रूटों पर भी बसों का परिचालन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है