Darbhanga News: दरभंगा. कवि कोकिल विद्यापति के अवसान दिवस कार्तिक धवल त्रयोदशी के उपलक्ष्य में विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह इस साल एक दिवसीय होगा. यह जानकारी देते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि छह नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर यह निर्णय लिया गया है. तीन नवंबर को एमएलएसएम कॉलेज परिसर में आयोजन होगा. समारोह की शुरुआत दोपहर बाद दो बजे कवि कोकिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा. इसके बाद समारोह का विधिवत उद्घाटन, मंगलाचरण, सम्मान समारोह, विद्यापति संगीत, कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक होगा.
इन लाेगों को मिलेगा सम्मान
बताया कि पुनौरा धाम के पीठाधीश्वर महंत कौशल किशोर दास, जानकी मंदिर जनकपुर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास, मखान वैज्ञानिक डॉ राजेश कुमार विश्वकर्मा, पद्मश्री शांति देवी, कथावाचक आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र, प्रो. वशिष्ठ नारायण झा, डॉ ब्रजेश पति त्रिपाठी, डॉ घनश्याम राय, डॉ राम श्रृंगार पांडे, प्रो. रमण झा, डॉ गोविंद झा, डॉ विजेंद्र मिश्रा एवं राज पलिवार को मिथिला विभूति सम्मान दिया जायेगा.
आयोजन में मैथिली ठाकुर, रंजना झा, जुली झा, कुंज बिहारी मिश्र, रामबाबू झा, माधव राय, विकास झा, रामसेवक ठाकुर, ऋषभ भारद्वाज, केदारनाथ कुमर, दीपक कुमार झा, डॉ ममता ठाकुर, डॉ सुषमा झा, अनुपम मिश्रा आदि कलाकार गीतों की प्रस्तुति देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

