Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 16 अक्तूबर को होगा. समारोह के आयोजन एवं इसकी अध्यक्षता की स्वीकृति कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने दे दी है. इससे संबंधित पत्र कुलाधिपति के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने गुरुवार को जारी की है. आयोजन की तिथि स्वीकृत करने को लेकर यहां से 11 जुलाई को आग्रह पत्र कुलाधिपति को भेजा गया था. कुलाधिपति कार्यालय ने कहा है कि प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की कार्यसूची, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, डैश प्लान आदि की जानकारी अविलम्ब उपलब्ध करा दी जाय. बता दें कि वर्ष 2019 के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रस्तावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

