Darbhanga News: बहादुरपुर. पतोर थाना क्षेत्र के उघरा गांव में सुनसान जगह पर 12 वर्षीया एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला गुरुवार को सामने आया. यह मामला तब प्रकाश में आया, जब पतोर पुलिस पीड़िता को डीएमसीएच के पुराने गायनिक वार्ड लेकर पहुंची. यह खबर सुनते ही लोग स्तब्ध रह गये. इसकी सूचना मिलते ही पीड़िता के परिजन डीएमसीएच पहुंचे. फिलहाल पुलिस की निगरानी में पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है. इसे लेकर सीडीपीओ अमित कुमार ने दुष्कर्म की बात से इनकार करते हुए बताया कि स्थानीय ग्रामीण एवं पुलिस की तत्परता के कारण त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को घटनास्थल से बरामद कर लिया गया. मामले में फिलहाल अल्लपट्टी निवासी विनोद पासवान के पुत्र धीरू पासवान को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि दो बाइक से लड़की को उघरा गांव स्थित सुनसान जगह पर ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की की मां के आवेदन पर तीन लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. इसमें विजय पासवान के पुत्र बबलू कुमार, शंभु पासवान के पुत्र गुड्डू पासवान शामिल है. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की को बहादुरपुर पीएचसी व डीएमसीएच में मेडिकल जांच करायी गयी है. फिलहाल लड़की कुछ भी बयान देने की स्थिति में नहीं है. पूरी तरह होश में आने पर पीड़िता से पूछताछ की जाएगी. इधर मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने पतोर थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि अल्लपट्टी स्थित किराये के मकान में रहकर जीवन-यापन करते हैं. गत 15 दिनों से तीन लड़का उसकी नाबालिग लड़की को तंग व परेशान कर रहा था. विनोद पासवान का पुत्र धीरू पासवान, विजय पासवान का पुत्र बबलू कुमार व शंभु पासवान का पुत्र गुड्डू पासवान लड़की का अपहरण कर जान से मारने की धमकी देता था. चार जून की शाम तीन बजे अल्लपट्टी स्थित एक निजी क्लीनिक पर लड़की खाना पहुंचाने आयी थी. घर वापस जाने के दौरान दो बाइक पर सवार इन तीनों ने उसका अपहरण कर लिया. काफी खोजबीन के बाद रात के दस बजे पता चला कि पुत्री को पतोर थाना द्वारा बरामद किया गया है. बताया जाता है कि उघरा गांव से कोकट जाने वाली सड़क स्थित सुदर्शन पासवान का मुर्गा फार्म है. उघरा के सैदपुर महकार स्थित एक मुर्गी फार्म पर लड़की को बंद करके रखा गया. उसे नशीली पदार्थ खिलाकर चार लड़कों द्वारा दुष्कर्म की कोशिश की जा रही थी. पतोर थाना की पुलिस वहां पहुंची. नशे की हालत में लड़की को अपने कब्जे में लिया. पतोर पुलिस ने बुधवार की रात में ही बेंता थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. साथ ही पीड़िता के अल्लपट्टी में रहने की जानकारी दी. बेंता पुलिस ने रात के दस बजे अल्लपट्टी में पीड़ित लड़की के परिजन को पतोर थाना पर लड़की की बरामदगी की जानकारी दी. मौके पर बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

