Darbhanga News: तारडीह. महथौर पंचायत के वार्ड 13 निवासी 58 वर्षीय शंभु राय की मौत सर्पदंश से हो गयी. बताया जाता है कि शंभु राय अपने घर के समीप दरवाजा पर शुक्रवार की रात सोए हुए थे. इसी दौरान उन्हें पैर में कुछ चुभने का आभास हुआ. उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया और पानी पीकर सो गये. कुछ ही देर बाद शरीर में दर्द महसूस होने पर उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही बेटा बाइक से उन्हें बेनीपुर अस्पताल ले गया, जहां उनकी मौत हो गयी. शंभु राय को तीन संतान है. इधर उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि रामकरण दास उनके आवास पर पहुंचे. परिजनों को ढांढ़स बंधाया. सीओ व पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस संबंध में सकतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

