19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागार्जुन के साहित्य में मानवीय संवेदनाओं का मर्मस्पर्शी उल्लेख : डॉ सुरेंद्र प्रसाद

जेएन कॉलेज नेहरा में मंगलवार को नागार्जुन साहित्य में मानवीय संवेदना विषय पर हिंदी व मैथिली विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ रमेश यादव की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

मनीगाछी. जेएन कॉलेज नेहरा में मंगलवार को नागार्जुन साहित्य में मानवीय संवेदना विषय पर हिंदी व मैथिली विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ रमेश यादव की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय के प्रोफेसर व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ श्यामानंद शांडिल्य संयोजक व सह संयोजक विक्रम कुमार द्वारा कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. डॉ सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने नागार्जुन के साहित्य में मानवीय संवेदना पर विस्तार से जानकारी दी. कहा कि नागार्जुन के साहित्य में मानवीय संवेदनाओं का मर्मस्पर्शी उल्लेख किया है. इनका साहित्य जीवंत है. संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों में खुशबू कुमारी को प्रथम, मुशर्रफा नाज को द्वितीय व रहनुमा परवीन को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. वहीं काजल व गणेश कुमार यादव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन मैथिली विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक विपिन कुमार, एकता रानी व संगीत रंजन नटवर की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें