Darbhanga News: बिरौल. मनोर भोराम पंचायत स्थित बाबा चौक पर मंगलवार को राजद की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कैलाश साहु की अध्यक्षता में हुई. संचालन साधु शरण यादव ने किया. इसमें पार्टी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व महागठबंधन के अन्य नेताओं के 26 अगस्त को दरभंगा आगमन को लेकर तैयारी पर चर्चा की गयी. बिरौल प्रखंड के सभी पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में लोग बस, चार पहिया वाहन व बाइक से दरभंगा पहुंचने, प्रत्येक पंचायत से सभी धर्मों व वर्गों के लोगों को अपने नेता के स्वागत में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. मौके पर जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, रजत नीलाम्बर यादव, रामनाथ यादव, अशोक यादव, गयासुद्दीन कासिम, शत्रुघ्न लाल दास, राजीव कुशवाहा, गुलाम हुसैन चीना, चंदन कुमार साफी, कालेश्वर गुप्ता, मनोज साहु, दीपक कुमार पोद्दार, महेश सहनी, वल्लभ मांझी, शंभु मांझी, हर्षवर्धन प्रसाद, दीपक यादव, बैजनाथ यादव, यशवंत मुखिया, शाहिद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. नेताओं ने कहा कि महागठबंधन की यह रैली जनता की एकता और विश्वास का प्रतीक होगी. इसमें केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता आवाज बुलंद करेगी. युवाओं, किसानों और आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में दरभंगा पहुंचने का आह्वान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

