कमतौल. तीर्थस्थल अहल्यास्थान में नौ से 11 जनवरी तक होने वाले 14वें राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव को लेकर मंगलवार को न्यास के कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, जिला नजारत उपसमाहर्ता पवन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता निशांत कुमार, एसडीपीओ सदर-टू शुभेंद्र कुमार सुमन, आरओ प्रवीण कुमार कर्ण, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित न्यास के कई सदस्य व कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर महोत्सव शुरू होने से तीन दिन पूर्व से लेकर समापन सत्र तक अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करने, सामान्य, वीआइपी व वीवीआइपी के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था करने, महोत्सव के टाइमिंग में सुधार करने को लेकर प्रस्ताव लिया गया. साथ ही महोत्सव का कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू करने और रात्रि नौ बजे समापन करने का निर्णय लिया गया. टेंट-पंडाल बनाने का काम स्थानीय पप्पू टेंट हाउस व भोजन-नाश्ता का काम अहिल्या भोग को सौंपा गया. इसके बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों की ओर से अधिकारियों को अहल्यास्थान परिसर में अवस्थित विवाह भवन के अवैध कब्जे के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि डीएम के निर्देश के बावजूद अभीतक ताला नहीं खोला गया है. अवैध कब्जा हटाने को लेकर न्यास की ओर से आरओ को आवेदन देने की जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने विवाह भवन का ताला खुलवाते हुए आरओ प्रवीण कुमार कर्ण को भवन अपने अधीन लेने का निर्देश दिया. बताया गया कि अंतिम रूप से निर्णय डीएम ही लेंगे. अभी सिर्फ कार्यक्रम को लेकर स्थानीय स्तर से प्रस्ताव लिया गया है. अधिकारियों की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर अपर थानाध्यक्ष एवं प्रशासनिक तैयारी सहित कार्यक्रम स्थल एवं मंदिर परिसर की साफ-सफाई का जिम्मा आरओ एवं न्यासियों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

