Darbhanga News: दरभंगा. नगर की सेवानिवृत्त डीडीओ सह चिह्नित मध्य विद्यालय मूसा शाह लालबाग की प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी का निधन आठ जून की देर रात नई दिल्ली में हो गयाृ वे 63 वर्ष की थी. मालूम हो कि जिले के वरीय पत्रकार दिनेश राय की धर्मपत्नी मीरा कुमारी को वर्ष 2017 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री के हाथों राजकीय शिक्षक पुरस्कार मिला था. वर्ष 2011 में विश्व महिला सम्मेलन में दरभंगा व बिहार का प्रतिनिधित्व करने वह थाइलैंड भी गई थी. महिला सशक्तिकरण, बाल श्रमिक उन्मूलन, बच्चों में खेल प्रतिभा का संरक्षण आदि क्षेत्र में मीरा कुमारी का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है. जिला एवं राज्य के दर्जनों शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से मीरा कुमारी को सम्मानित किया गया है. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, यूनेस्को क्लब, रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा आदि से वे दर्जनों बार पुरस्कृत हो चुकी हैं.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने जताया शोक
डीइओ केएन सदा, डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, संदीप रंजन, मो. जमाल मुस्तफा, कार्यक्रम अधिकारी कृतिका वर्मा, नगर बीइओ करुणा कश्यप, सदर बीइओ पवन कुमार सिंह, नगर डीडीओ इंदिरा कुमारी, पूर्व डीडीओ पुष्पा कुमारी, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संजय कुमार झा, श्रीनारायण मंडल, टीचर्स क्लब के संयोजक सतीश चंद्र प्रसाद, दरभंगा प्राथमिक शिक्षक संघ के सीताराम झा, चंदेश्वर चौबे, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के संरक्षक नंदन कुमार सिंह, मो. शाह आलम, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के रमेंद्र नारायण महतो, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शंभू यादव आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है