11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: कार्यालय परिचारी की परीक्षा में गणित के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

Darbhanga News:कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिला के 20 केंद्रों पर एक पाली में संपन्न हो गयी.

Darbhanga News: दरभंगा. कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिला के 20 केंद्रों पर एक पाली में संपन्न हो गयी. दोपहर 12 बजे से दो तक आयोजित परीक्षा में आवंटित 11506 के विरुद्ध मात्र 30 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए. जारी दैनिक खैरियत प्रतिवेदन के अनुसार सभी केंद्र पर तीन हजार 452 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं आठ हजार 54 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. जिला स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकली परीक्षार्थी सोनम कुमारी, पूजा कुमारी, आनंद कुमार, मुजाहिद अंसारी आदि ने बताया कि परीक्षा की तैयारी करीब दो महीना से कर रहे थे. सामान्य ज्ञान व हिंदी व्याकरण की मजबूती के लिए दैनिक समाचार पत्र का अध्ययन प्रतिदिन कर रहे थे. वहीं अंकगणित की तैयारी के लिए कोचिंग व पड़ोस के मेधावी बच्चों का सहारा ले रहे थे. सौ अंकों के तीन विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्नों के उत्तर के रूप में चार-चार विकल्प दिए गए थे. इनमें किसी एक सही उत्तर में टिक लगाना था. इसमें सामान्य अंक गणित से 30, सामान्य ज्ञान से 40 व हिंदी विषय से 30 अंक के प्रश्न पूछे गए थे. अंकगणित से पूछे गए कुछ प्रश्न कठिन थे. समझने में समय लगा. गणित ने थोड़ा परेशान किया. इस वजह से गणित विषय के कुछ प्रश्न छूट भी गए. सामान्य ज्ञान व हिंदी में सभी प्रश्नों का सही-सही उत्तर दिया है. एमएल एकेडमी केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थी सत्येंद्र कुमार, जमील अख्तर, रेहाना खातून, यासमीन खातून, अशोक कुमार, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि सामान्य अंकगणित की संख्या प्रणाली, औसत, प्रतिशत, लाभ-हानि, साधारण ब्याज, अनुपात व समानुपात, समय व दूरी, क्षेत्रमिति आदि से प्रश्न पूछे गए थे. 60 से 65 प्रतिशत के लगभग प्रश्न हल किया है. सामान्य ज्ञान एवं हिंदी विषय से पूछे गए प्रश्न को भी 75 से 80 प्रतिशत के लगभग हल किया है. राज उच्च विद्यालय केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी. परीक्षार्थी मनोज कुमार, उमेश कुमार, सुनीता देवी, आरती कुमारी, बबीता कुमारी आदि ने बताया कि 90 प्रतिशत प्रश्नों का हल किया गया है. प्रश्न पत्र को दिखाते हुए बताया कि सामान्य ज्ञान विषय से बिहार का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति, संविधान, करंट अफेयर्स, कला, संस्कृति, सामान्य जागरूकता आदि से प्रश्न पूछे गए थे. वही हिंदी विषय में व्याकरण, गद्यांश, वाक्य की रचना, वर्तनी, मुहावरे आदि से प्रश्न पूछे गए थे. सामान्य अंक गणित के प्रश्न भी आसान लग रहे थे. परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम रहने का कारण केंद्र पर मौजूद अधिकृत पदाधिकारी बताते हैं कि इस पद का विज्ञापन काफी पुराना था. दूसरा जिनलोगों ने विज्ञापन के आधार पर बेरोजगारी में इस पद के लिए फॉर्म भरा होगा, संभावना है कि रोजी-रोटी की तलाश में कहीं और शिफ्ट कर गये हों अथवा उम्र योग्यता की समय-सीमा समाप्त हो गयी हो. इसके अलावा अन्य कारण भी हो सकते हैं. यही कारण है कि परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही. परीक्षार्थियों को केंद्र में मुख्य द्वार से प्रवेश निर्धारित अवधि से डेढ घंटा पूर्व दिया गया. परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व परीक्षार्थियों के मुख्य द्वार से प्रवेश पर रोक लगा दिया गया. परीक्षार्थियों की जांच थ्री लेयर में की गयी. गहन जांच के उपरांत ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी की निगरानी में संपन्न करायी गयी. परीक्षा प्रारंभ होते ही जोनल, सुपर जोनल, उड़नदस्ता टीम के अलावा अन्य अधिकृत पदाधिकारी द्वारा सभी केंद्र का निरीक्षण परीक्षा समाप्ति तक जारी रहा. प्राप्त दैनिक खैरियत प्रतिवेदन के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम रही. कोट::::::::::: परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. किसी भी केंद्र से अप्रिय खबर नहीं है. -नीरज कुमार दास, एडीएम राजस्व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel