18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: गणित व रसायन शास्त्र के कुछ प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

Darbhanga News:शहर के 21 केंद्रों पर रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) ली गयी. इसमें आवंटित नौ हजार परीक्षार्थियों में 7555 उपस्थित हुए.

Darbhanga News: दरभंगा. शहर के 21 केंद्रों पर रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) ली गयी. इसमें आवंटित नौ हजार परीक्षार्थियों में 7555 उपस्थित हुए. वहीं 1445 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. डेढ घंटे की परीक्षा में प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक भौतिकी विज्ञान की ली गयी. वहीं दूसरी पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रसायन विज्ञान, तीसरी पाली दोपहर दो बजे से 3.30 बजे तक गणित विषय तथा चौथी पाली दोपहर बाद चार बजे से संध्या 5.30 बजे तक जीव विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. उमस भरी गर्मी में पसीना से तरबतर परीक्षार्थियों की भीड़ केंद्रों पर सुबह से ही उमड़ने लगी थी. लगभग एक घंटा तक चिलचिलाती धूप में खड़े रहने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला तो प्रश्नों की जटिलता ने ऐसा उलझाया कि परीक्षार्थी गरमी व उमस सब भूल गए. हालांकि परीक्षा केंद्र से निकलने पर उनका चेहरा आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा था. जिला स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी दिनेश राम, माधव सिंह, राणा सिंह, सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, मुशर्रफ परवीन आदि ने बताया कि परीक्षा में 1200 अंकों के प्रश्न थे. इसमें भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान व गणित के लिए अलग-अलग तीन-तीन सौ अंक के प्रश्न थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाते हैं. वहीं गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है. सभी प्रश्नों को हल किया है. उम्मीद है कि परिणाम अच्छे आयेंगे. वहीं एमएल एकेडमी केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकली सुलोचना पंडित, आमिर खान, आसिफ इकबाल, यासमीन, मोहन मिश्र, दिनेश चौबे आदि ने बताया कि गणित व रसायन के कुछ प्रश्ननों ने उलझाया, बावजूद अच्छे अंक आने की संभावना है. परीक्षार्थियों ने बताया कि इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का नियम है. इसी वजह से जो पश्न आसान लगा, उसे सर्वप्रथम हल किया. निगेटिव मार्क्स के डर से कई प्रश्न छोड़ भी दिया. इधर जिला सहायक मुख्य परीक्षा नियंत्रक सह एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा स्वच्छ, भयमुक्त, कदाचारमुक्त व निष्पक्ष संपन्न करायी गयी है. किसी भी केंद्र से अप्रिय खबर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel