6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर भवन में चार जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

अखिल भारतीय हिंदू जागरण सेवा समिति की ओर से पहली बार जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया.

दरभंगा.

अखिल भारतीय हिंदू जागरण सेवा समिति की ओर से पहली बार जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. बुधवार को नगर भवन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखते बन रहा था. वर -वधू पक्ष एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने आयोजन की जमकर प्रशंसा की. तय समय के अनुसार शुरू आयोजन में समिति के सदस्यों ने बारातियों की खूब खातिरदारी की. कुल चार जोड़ी विवाह संपन्न हुआ. डीहलाही की चांदी कुमारी व डघरौल के सुनील कुमार विवाह बंधन बंधे. इसी तरह फुनौरा के दिव्या राज की शादी नाका पांच के रौशन बाड़ी से, बेंता की चंदा कुमारी का विवाह मधुबनी के कृष्ण मोहन पंजियार से एवं सिंघिया की किरण कुमारी का विवाह पैगंबरपुर केवटी के सोनू कुमार के साथ हुआ.

पुष्प वर्षा कर बरातियों का हुआ स्वागत

समिति की महिला सदस्याें ने बरात में शामिल लोगों का तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत की. भगवान हनुमान का पूजन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व आरती के बाद विपिन मिश्रा के शंखवादन से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. इसके बाद जयमाल हुआ. आर्या चौधरी, सिद्धि शक्ति, अंशराज, अशोक की टीम के संगीत के बीच विवाह प्रारंभ हुआ. विवाह संपन्न होने के बाद बारात- सरात सहित सभी गणमान्य लोगों ने भोजन किया. समिति परिवार ने वर- वधु को आशीर्वाद देकर विदा किया.

समाज हित में सामूहिक विवाह एक सार्थक कदम : अमरनाथ गामी

समिति के संस्थापक व पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने बताया कि सामूहिक विवाह समाज हित में एक सार्थक कदम है. कहा कि सामूहिक विवाह मात्र एक आयोजन भर नहीं है. समाज पर इसका सकारात्मक एवं दूरगामी प्रभाव होगा. कहा कि किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर अन्य पुनीत कार्य नहीं है. इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज व फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है. कहा कि इसके लिये समाज के बड़े वर्ग को आगे आने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel