Darbhanga News: कमतौल. थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच जून की रात शौच के लिए बगीचे में गयी विवाहिता से नाबालिग सहित छह युवकों ने गैंगरेप किया. डीएमसीएच में इलाज के बाद पीड़िता ने नौ जून सोमवार की शाम को थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी. वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी. मामले में एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने एसआइटी का गठन कर आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. सोमवार की रात में ही पुलिस ने इसमें शामिल छह में से चार नामजदों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक नाबालिग भी है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसआइटी में सदर-टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी, कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम, थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी सहित कई पुलिस बल शामिल हैं. प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि पांच जून की रात सवा आठ बजे वह शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान दो लड़कों ने पीछे से पकड़ लिया. फिर दो और आगे से आए और दोनों ने पैर पकड़ लिया. चारों उसे उठाकर आम के बगीचे में ले गये. वहां दो लड़के हाथ में लाठी व टॉर्च लिये पहले से मौजूद थे. उसने पैर पर लाठी से प्रहार किया. फिर जबरन निर्वस्त्र करने लगे. विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. सभी ने बारी-बारी से रेप किया. इस दौरान एक युवक ने उसका वीडियो भी बनाया. कहा कि यदि थाना जाओगी, तो जान से मार देंगे. वीडियो भी वायरल कर देंगे. इसके बाद बेहोशी की हालत में छोड़कर सभी चले गये. कुछ देर बाद किसी तरह बदहवास अवस्था में घर पहुंची. वहां बेहोश हो जाने पर परिजन डीएमसीएच ले गये. इलाज के बाद पति, बच्चों व मां के साथ नौ जून को थाने पर पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में सदर-टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है