Darbhanga News: सदर. वैदेहीनगर छपकी पड़री मोहल्ला में शनिवार की देर रात विवाहिता 28 वर्षीया पूजा कुमारी झा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका के मायका वालों ने इसे सुनियोजित हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति, सास व ससुर को तत्काल हिरासत में ले लिया. इस संबंध में मृतका की मां मंजू देवी ने सदर थाना में बेटी के पति, सास व ससुर के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि पूजा की शादी छह वर्ष पूर्व छपकी पड़री मोहल्ला निवासी रोहित झा से हुई थी. कुछ वर्षों तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. पूजा ने कई बार फोन पर अपने साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी दी. इसे लेकर कई बार बातचीत भी की गयी, लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी. शनिवार रात लगभग 11 बजे 112 नंबर की पुलिस को छपकी पड़री गांव में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली. टीम तत्काल मौके पर पहुंची. सदर थाना को जानकारी दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं एफएसएल की टीम भी पहुंची और जांच की. महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला, जिसे कब्जे में लेकर थाना लाया. वहीं रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस ने मृतका के पति रोहित झा, सास हेमा देवी व ससुर विजयानंद झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है