7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: गर्मी से बेहोश हुए कई स्कूली बच्चे, 10 बजे के बाद से ही स्थिति होने लगती खराब

Darbhanga News:नगर के प्रारंभिक विद्यालयों में भीषण गर्मी को लेकर स्कूली बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी है.

Darbhanga News: दरभंगा. नगर के प्रारंभिक विद्यालयों में भीषण गर्मी को लेकर स्कूली बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी है. शनिवार को उमसभरी गर्मी के कारण कई स्कूलों में बच्चों के बेहोश हो जाने की घटना घटी. कुछ स्कूलों ने इस सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो कुछ ने अपने तक ही सीमित रखा. स्कूल अवधि में मिड डे मील के उपरांत नगर के मध्य विद्यालय मदारपुर में तीसरी कक्षा के एक छात्र मोनू कुमार व छात्रा प्रियंका कुमारी गर्मी से बेहोश हो गयी. स्कूल प्रबंधन की ओर से इन बच्चों को ठंडा पानी पिलाया गया. फिर ठंडा पानी से उनका चेहरा धोया गया. कुर्सी पर बैठा कर उन्हें हवा दी गई. फिर उनके अभिभावक उन्हें आकर घर ले गए. इसी तरह की घटना दो छात्राओं के साथ मध्य विद्यालय बंगलागढ़ में भी घटी. सातवीं की छात्रा खुशी कुमारी को चक्कर आने लगा. प्रार्थना के समय ही एक छात्र फर्श पर गिर पड़ा. किसी प्रकार दोनों को होश में लाया गया. अभिभावक के हवाले किया गया. यह स्थिति दर्जनों विद्यालयों में शनिवार को देखी गई. बच्चों के स्कूल से लौटने का वक्त ज्यादा कष्टदायक व खतरनाक है. भरी दोपहरी में नन्हे बच्चे घर लौट के क्रम में झुलस रहे हैं. उन्हे लू कब चपेट में ले ले, कहा नहीं जा सकता. दूसरी ओर जिन विद्यालयों में संसाधन का अभाव है, वहां की स्थिति अत्यंत दयनीय है. नगर के वार्ड 15 स्थित मध्य विद्यालय लक्ष्मीसागर साधुगाछी में मात्र चार कमरे हैं. इसमें एक से आठवीं तक की कक्षा चलाई जा रही है. एक बेंच पर पांच बच्चे बैठ रहे हैं. इस भीषण गर्मी में वे न तो ठीक से लिख पा रहे हैं और न पढ़ पा रहे हैं. ऐसे में स्थिति विकराल बनी हुई है. अभी इस भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों की तकलीफ पर विभाग को गंभीरता से पहल करने की जरूरत है. अभिभावकों की ओर से विद्यालय की अवधि को कम करने की मांग उठ रही है. देखना है कब तक जिला प्रशासन स्कूल के बच्चों की इस तकलीफ को कम करने की दिशा में पहल करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel