Darbhanga News: दरभंगा. नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. तैयारी समिति के संयोजक सह फ्रेंड्स आफ आनंद के संस्थापक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि आयोजन में काफी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. बुधवार को तैयारी समिति के अलावा डीएम, एसएसपी सहित कई आलाधिकारी ने सभास्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. आयोजन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह बैरिकेडिंग किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के भी समारोह में शामिल होने की जानकारी दी गयी है. आनंद मोहन ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, शिवहर सांसद लवली आनंद सहित कई सांसद, मंत्री, विधायक शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है