Darbhanga News: अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की सुबह घनगरज के साथ हुई बारिश व वज्रपात ने किसानों की परेशानी को बढ़ा दी है. खेत-खलिहानो में रखे गेहूं के बोझा अथवा कटनी के बाद खेतों में पसरी गेहूं की फसल पूरी तरह भींग गयी. इससे किसानों को बड़े नुकसान की आशंका सता रही है. अगले दिन धूप नहीं निकली तो सबकुछ चौपट हो जाने का भय है. तूफान के कारण अंचल क्षेत्र के प्राय: गांवों में फूस तथा एस्बेस्टस के मकानों को क्षति पहुंची है. वही आम की फसल की भी भारी क्षति हुई है. पेड़ों की टहनियां भी बुरी तरह टूट गयी हैं. हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, सड़कों की धूल खत्म हो गयी है, लेकिन कुछ जगहों पर सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से परेशानी बढ़ गयी है. किसानों का मानना है कि आम की बची फसलों के लिए यह बारिश अमृत सिद्ध होगी. मूंग की फसल को भी फायदा पहुंचा है. गरौल गांव में एक ताड़ के पेड़ पर वज्रपात होने से उसके छज्जे में काफी देर आग की लपट उठती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है