Darbhanga News: बिरौल. मैथिली साहित्य परिषद बिरौल व चित्रगुप्त पूजा समिति बंगरहट्टा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुपौल बाजार स्थित एस. कॉमर्स कोचिंग सेंटर पर मैथिली के साहित्यकार उदय चंद्र लाल दास रचित गद्य संकलन जे लिखल का लोकार्पण किया गया. अध्यक्षता परिषद के संरक्षक कमलेश झा ने की. आगत अतिथियों को पाग-चादर से सम्मानित किया गया. मौके पर कवि शंभुनाथ मिश्र ने पुस्तक की विषय-वस्तु पर प्रकाश डालते हुए इसे युवा वर्ग के लिए प्रेरणादायक बताया. वहीं बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह कृति विद्यार्थियों को साहित्य से जोड़ने में सहायक होगी. बलराम चौधरी ने इसे मैथिली साहित्य में मील का पत्थर बताया. कार्यक्रम में परिषद के उपाध्यक्ष अजित चंद्र दास, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गिरीश कुमार दास व महासचिव अजय बैरोलिया ने कविता पाठ से श्रोताओं को भावविभोर किया. संचालन अमरेश कुमार, स्वागत भाषण आशीष कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका सुषमा लाल ने किया. मौके पर मुरारी दास, गोपाल झा, सुप्रिया, शिवानी, सत्यम, शुभम, सरस्वती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

