Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा स्थित राम-जानकी, महावीर मंदिर परिसर में नवाह संकीर्तन महायज्ञ का विर्सजन जुलूस बुधवार को निकला. इसमें शामिल महिला-पुरुष जय श्रीराम, हर-हर महादेव, मां दुर्गा का जयकारा लगाते हुए बहेड़ा यज्ञ स्थल से चलकर छोटी बाजार, रजिस्ट्री ऑफिस, धरौड़ा, मझौड़ा, आशापुर, बेनीपुर होते हुए स्थानीय भत्तन साह तालाब किनारे पहुंचे, जहां प्रतिमा को जल प्रवाहित किया गया. इधर जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन के लिए स्थानीय प्रशासन भी काफी चौकस दिखी. इस दौरान दंडाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुरुष बल तैनात किए गए थे. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही थी. पूजा समिति के सचिव शंकर भगवान पूर्वे ने बताया कि 47वां नवाह संकीर्तन महायज्ञ सह चैती दुर्गा पूजा का भव्य समापन हुआ है. इस दौरान ग्रामीण एसपी श्रीआलोक सहित बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के साथ बड़ी संख्या में जवान साथ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है