Darbhanga News: मनीगाछी. उजान हाइ स्कूल प्रांगण में बुधवार को मैथिली साहित्यकार डाॅ कांचीनाथ झा किरण की पुण्य तिथि मनायी गयी. डाॅ जगदीश मिश्र की अध्यक्षता में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. आगत अतिथियों का स्वागत आनंद मोहन झा ने गीत से किया. वहीं अतिथियों ने किरण उद्यान पत्रिका का विमोचन भी किया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. विश्वनाथ झा, विशिष्ट अतिथि प्रो. डाॅ सुनीता झा, डाॅ सुषमा झा, डाॅ इन्द्रजाल झा, प्रो. केदारनाथ झा, डाॅ बैद्यनाथ झा, कवि एकान्त, नरेश कुमार ठाकुर, शिशिर कुमार ठाकुर, दिनेश दत्त झा, अमरेश कुमार कर्ण आदि ने किरण के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. संचालन डाॅ सती रमण झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

