Darbhanga News: दरभंगा. रामनवमी पर सांसद गोपालजी ठाकुर शहर के विभिन्न हिस्सों से निकली शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एक अवतारी पुरुष थे. माता सीता के कारण मिथिला के लोगों के साथ उनका स्नेह और प्रेम का संबंध रहा है. उनका सम्पूर्ण जीवन भारतीय जनमानस के साथ सनातन संस्कृति के एक आदर्श के रूप में स्थापित है. सांसद ठाकुर ने लहेरियासराय के लोहिया चौक, राजेन्द्र प्रसाद चौक, नाका छह, रहमगंज, सकमा पुल, नाका पांच, कैदराबाद सहित दर्जनों जगह रामनवमी समारोह में भाग लेकर उत्साहवर्धन किया. मौके पर आयोजन समिति ने सांसद को पाग, अंगवस्त्र, तलवार, चुनरी आदि भेंट कर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है