Darbhanga News: बेनीपुर. प्रदेश में संभावित कोरोना को लेकर अनुमंडल अस्पताल प्रशासन संजीदा नहीं दिख रहा. गत 28 मई को अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी के सामने अस्पताल प्रबंधन की तैयारी की पोल खुल गयी थी. कोविड के समय अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से स्थापित किये गये ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी महीनों से खराब मिला था. इस पर अस्पताल प्रबंधन चुप्पी साध रखी है. इसे लेकर विधायक चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल स्वास्थ्य विभाग के संबंधित आला अधिकारी को संभावित कोरोना को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र चालू करवाने की बात कही. इसके भी पांच दिन बीत गये, लेकिन ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को देखने तक कोई नहीं आया. फलस्वरुप ऑक्सीजन प्लांट में आज भी ताला झूल रहा है. इस संबंध में पूछने पर अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डॉ कुमारी भारती ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट में गड़बड़ी है. इसकी जानकारी स्टेट को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है