Darbhanga News: दरभंगा. मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण एवं संचालन प्रक्रियाधीन है. प्रथम चरण में 20 हजार विद्यालयों में पोषण वाटिका तैयार किया जा रहा है. इसमें अधिकांश विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण कराया जा चुका है. वर्तमान में विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश प्रारंभ हो गया है. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने कहा है कि इस अवधि में विद्यालय बंद रहेंगे, इस कारण से विद्यालय में निर्मित पोषण वाटिका की देखरेख व प्रबंधन की आवश्यकता होगी. उन्होंने विद्यालय के आसपास के रसोइया को स्वैच्छिक रूप से तैयार कर पोषण वाटिका प्रबंधन, देखभाल व सिंचाई की जिम्मेदारी दी जा सकती है, ताकि ग्रीष्मावकाश की अवधि में फसल नष्ट नहीं हो सके. इस अवधि में पोषण वाटिका में उत्पादित साग-सब्जियों का उपयोग स्वयं रसोइया या विद्यालय के आसपास के बच्चों द्वारा अपने घरों में किया जा सकता है. उन्होंने एमडीएम के डीपीओ को कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है