13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज मामले की करायी जायेगी जांच: सरावगी

Darbhanga News:डिप्टी मेयर के विवादित बयान के खिलाफ हिंदू संगठनों के प्रस्तावित मशाल जुलूस पर हुए लाठीचार्ज मामले की जांच करायी जायेगी.

Darbhanga News: दरभंगा. डिप्टी मे यर के विवादित बयान के खिलाफ हिंदू संगठनों के प्रस्तावित मशाल जुलूस पर हुए लाठीचार्ज मामले की जांच करायी जायेगी. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी. शनिवार की शाम विश्वविद्यालय थाना के समीप हुई इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने ये बातें कही. जारी अपने वीडियो में मंत्री ने पाकिस्तान से आरएसएस की तुलना से संबंधित डिप्टी मेयर नाजिया हसन के बयान पर दो टूक कहा कि कुछ लोगों की अब तक पाकिस्तानी मानसिकता नहीं बदली है. वैसे लोग अपनी मानसिकता बदल लें, अन्यथा हम लोग बदल देंगे. संघ देश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है. जो समर्पित भाव से देश सेवा के साथ आमजन की सेवा करता रहता है. किसी भी आपदा-विपदा में संघ के कार्यकर्ता अपनी संपूर्ण शक्ति निस्वार्थ भाव से झोंक देते हैं. ऐसे संगठन के बारे में इस तरह की आपत्तिजनक बात करना कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है. इसके खिलाफ जब भाजपा के कार्यकर्ता मसाल जुलूस के लिए पहुंचे तो उन पर लाठी चलायी गयी. इसमें हमारे जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, बालेंदु झा, सोनी पूर्व सहित कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. यह निंदनीय है. हम इसकी जांच करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel